BIG BREAKING : मां के आंचल से छिटककर बीडीएम अस्पताल के ‘पालने’ में आई ‘नन्ही परी’
BIG BREAKING: मां के आंचल से छिटककर बीडीएम अस्पताल के ‘पालने’ में आई ‘नन्ही परी’,
कुछ घंटे पहले जन्मी नवजात, अस्पताल के डॉक्टर्स की निगरानी में हैं सुरक्षित,
पीएमओ डॉक्टर चैतन्य रावत ने बताया, नवजात बच्ची है पूरी तरह स्वस्थ,
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भिजवाया जाएगा ‘अनाथालय’
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। गुरुवार देर रात बीडीएम जिला अस्पताल के पालने में किलकारी गूंजी। पालने में किलकारी की गूंज सुनते ही गार्ड जयसिंह दौड़ पड़े। जाकर देखा तो गुलाबी कपड़े में लिपटी नन्ही परी जैसे उन्हें ही बुला रही थी। गार्ड जयसिंह ने नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल के डॉक्टर्स के पास पहुंचाया।
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन यादव के निर्देशन में बच्ची का प्राथमिक चेकअप व इलाज किया गया। अस्पताल पीएमओ डॉक्टर चैतन्य रावत ने बताया कि नवजात बच्ची अभी पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची के पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण व पूरी तरह ठीक होने की स्थिति में अनाथालय भिजवाया जाएगा।
डॉक्टर टीम ने बताया कि नवजात बच्ची अभी कुछ घंटे पहले ही जन्मी है। देखने में बहुत ही हंसमुख है। अब मां के आंचल से छिटककर अस्पताल के ‘पालने’ तक कैसे पहुंची, यह या तो मां जानती है या फिर अब पुलिस जांच करेगी।