गौशाला रोड पर जलभराव से राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें। सड़क की खराब हालत से स्कूली बच्चे भी जूझ रहे।
न्यूज़चक्र, कोटपूतली। शहर में सिवरेज लाइन बिछाने के दौरान सड़कें उखाड़ तो दी हैं लेकिन उन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते अब यह उखड़ी हुई सड़कें राहगीरों के लिए नासूर बन गई है।
कस्बे के गौशाला रोड पर सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी जिसे लाइन डालकर यूं ही छोड़ दिया गया जिससे यह सड़क नालियों के अवरुद्ध हो जाने के कारण जलभराव का शिकार हो गयी है। इस जलभराव में गंदी नालियों का पानी लगातार जमा हो रहा है जिससे राहगीरों का पैदल चलकर गुजरना मुश्किल हो गया है।
सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोग वहां से गुजरते वक्त हर वक्त दुर्घटना के शिकार होने का डर महसूस करते हैं।
यहां आए दिन कोई न कोई वाहन चालक या पैदल यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। मोटरसाइकिल सवारों से लेकर कार और ट्रैक्टर चालक तक इस जलभराव में गिरने से नहीं बच पाए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं नगर परिषद और संबंधित विभाग ने इसे अनदेखा कर रखा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस जलभराव को तुरंत साफ किया जाए और सड़क की मरम्मत की जाए ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
Leave a Reply