न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के गोपालपुरा रोड़ गूम का जोहड़ा स्थित हनुमान मंदिर से बुधवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा गूम का जोहड़ा हनुमान मंदिर से शुरू होकर ग्राम खेड़की वीरभान स्थित तुलसीदास जी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में 351 कलश के साथ सैकड़ों महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली।
गूम का जोहड़ा हनुमान मंदिर व्यवस्थापक महेश शर्मा ने बताया कि श्री तुलसीदास मंदिर, खेड़की वीरभान में सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन आज बुधवार से शुभारंभ हुआ है। जो प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। शिव महापुराण कथा का समापन 14 अगस्त को होगा।
इस दौरान कथावाचक सुश्री कृष्ण किशोरी महाराज, हरियाणा के द्वारा श्री शिव महापुराण की अदभुत कथाओं का वर्णन किया जाएगा। आयोजन कर्ता महिला मण्डल खेड़की वीरभान ने ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।
+ There are no comments
Add yours