कोटपूतली : 5 वर्षीय बालिका को बाइक पर बिठा ले गया बाइक सवार! पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के सरुण्ड थाना क्षेत्र के नारेहडा कस्बे से एक 5 वर्षीय बालिका को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार बालिका को बाइक पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले से स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय बालिका बस स्टैंड के समीप सड़क मार्ग से जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार रुका और बालिका को बाइक पर आगे बिठाकर ले गया। सरुण्ड थाने से हेड कांस्टेबल शंकर सिंधु ने बताया कि बाइक सवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि बाइक सवार बालिका का कोई जानकार या अज्ञात शख्स।
इधर स्थानीय लोगों ने बालिका के अपहरण की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने व लोगों से जानकारी जुटाने में लगी है।