हरियाली तीज पर ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’, लगाए 2000 पौधे

1 min read
Read Time:1 Minute, 43 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। हरियाली तीज के अवसर पर ग्राम कांसली स्थित हिरोडा हनुमान मंदिर के पास ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’ के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ शीर्षक से जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2000 पौधे लगाए गए।

हरियाली तीज पर 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान', लगाए 2000 पौधे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत पूरे जिले का पौधरोपण का टारगेट लगभग 10 लाख तथा हरियाली तीज पर 2 लाख 51 हजार पौधारोपण है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा, “वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने का महत्वपूर्ण कदम है। आज के इस अभियान के माध्यम से हम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपनी माताओं के प्रति सम्मान भी प्रकट कर रहे हैं।”

हरियाली तीज पर 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान', लगाए 2000 पौधे

कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल, जिला प्रभारी सचिव शिवप्रकाश नकाते, डीएम कल्पना अग्रवाल, एडीएम योगेश डागुर, आयुक्त धर्मपाल चौधरी, प्रशिक्षु जिला वन अधिकारी राहुल झांझडिया, एसडीएम बृजेश चौधरी सहित हज़ारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Loading

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Leave a Reply