निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी

निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी

Read Time:2 Minute, 11 Second

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली में निर्जला एकादशी के अवसर पर पैदल राहगीरों को मीठा कैरी का पानी पिलाया। टीम स्वच्छता सेवादल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष भर में आने वाली एकादशियों में से निर्जला एकादशी का सर्वाधिक महत्व माना जाता है। इस एकादशी को बिना जल ग्रहण किये जल और फल का दान विशेष फलदायी माना गया है।

निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी

भामाशाह श्री नेमीचंद जी गर्ग एवं दीपचंद गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की शास्त्रों में निर्जला एकादशी पर जल का दान करने से मनुष्य और जीवों की आत्मा तृप्त होती है। खासकर दान किए हुए जल को बहुत ही पवित्र माना जाता है इससे सेवन से शरीर के सभी रोगों का नाश भी होता है।

निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी

टीम के संरक्षक महेश मीणा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर पशु पक्षियों के लिए भी पीनें के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर टीम के सक्रिय सदस्य रवि अग्रवाल, भारत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पंकज सैनी, दीपक नायक, मन्नू शर्मा, पोली उर्फ सुभाष माथुर, राजा खां, उत्तम सिसोदिया, पुरुषोत्तम शर्मा, बल्लया, राहुल बंसल, मनीष शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी
लेसवा वाला बालाजी मंदिर की तरफ से जल वितरण करते हुए समस्त भक्तगण मोहल्ला बड़ाबास, आईटीआई रोड कोटपुतली
निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को पिलाया कैरी का मीठा पानी
मुख्य चौराहे पर युवा गुर्जर महासभा अंकित गुर्जर के नेतृत्व में युवाओं द्वारा स्टोल लगाकर राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया गया

Loading

Leave a Reply

बहरोड़ के लिए वे सभी फैसले लिए जाएंगे, जिससे सबका हित और विकास हो : डॉ. जसवंत Previous post बहरोड़ के लिए वे सभी फैसले लिए जाएंगे, जिससे सबका हित और विकास हो : डॉ. जसवंत
लाल बहादुर शास्त्री Next post महाविद्यालय में जारी हैं एडमिशन, अंतिम तिथि 26 जून