न्यूज़ चक्र।
बाड़मेर में 74वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2024 के महिला व पुरूष वर्ग के फाइनल मैच गुरुवार को शाम को खेले गए। दोनों मुकाबले बड़े रोचक रहे। खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। महिला वर्ग का फाइनल मैच अजमेर व राजस्थान पुलिस के बीच खेला गया। इसमें राजस्थान पुलिस ने जीत दर्ज की। वहीं पुरूष वर्ग के फाइनल में जयपुर ने सीकर टीम को शिकस्त देकर जीत हासिल की। बाड़मेर पुरूष वर्ग की टीम तीसरे नंबर पर रही है। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट महिला और पुरुष की कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मुकाबले कड़े और रोचक हुए। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव गेमर सिंह सोढ़ा ने बताया- 74वीं राज्य स्तरीय सीनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग का समापन पीएमश्री महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य और बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। बॉयज में जयपुर ने मारी बाजी गुरुवार को फाइनल मैच में जयपुर और सीकर के बीच खेला गया। कड़े और रोचक मुकाबले में जयपुर ने सीकर को हरा कर चैम्पियनशिप जीता। दूसरे स्थान पर सीकर और तीसरे नंबर बाड़मेर की टीम रही है। पूरे टूर्नामेंट में 30 टीमों ने भाग लिया। गर्ल्स में राजस्थान पुलिस जीती फाइनल में पहुंची जयपुर और राजस्थान पुलिस के बीच गुरुवार शाम को मैच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे दम से खेल खेला। लेकिन राजस्थान पुलिस की टीम ने बाजी मारी। समापन समारोह में आए अतिथियों ने विजेता औ उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। यह अतिथि रहे मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति दिलीप माली, रॉयल इंस्टीट्यूट उदयपुर के निदेशक जीएल कुमावत, शिक्षाविद् कमल सिंह महेचा, कैप्टन हीरसिंह भाटी युवा नेता आजाद सिंह राठौड़, जोगेंद्र सिंह चौहान, राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, महासचिव देवेंद्रसिंह शेखावत, ओलंपियन हनुमानसिंह शेखावत, जोरावर सिंह शेखावत, समाजसेवी मगर सिंह खारा, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश मेहता, कल्याण सिंह चुली, विक्रम माहेश्वरी, उदय सिंह मारूड़ी, दीपक तनसुखानी मौजूद रहे।
[यह Auto post न्यूज़ है, इसे न्यूज़ चक्र ने एडिट नहीं किया है ]
Leave a Reply