कोटपूतली के गोवर्धन प्लाजा के बाहर तिरुपति जनरल स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना। सुबह 4:30 बजे दिया वारदात को अंजाम
न्यूज़ चक्र। शहर के गोवर्धन प्लाजा के बाहर स्थित तिरुपति जनरल स्टोर में आज सुबह करीब 4.30 बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने वाले तीन आरोपी सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर भागते हुए कैद हुए हैं।
सुबह दुकान मालिक को जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी मिली, दौड़ते हुए दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने भी घटना की जानकारी जुटाई है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं। सीसीटीवी में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस द्वारा अब संदिग्धों की पहचान करवाई जा रही है।
इधर दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने गल्ले में रखे लगभग तीन हजार रुपए चुराए हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर लोगों की आवाजाही के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया है।
+ There are no comments
Add yours