न्यूज़ चक्र कोटपूतली। 26 जुलाई 1999, यह वह दिन था जब भारतीय सेना का ऑपरेशन विजय सफल हुआ। 60 से भी अधिक दिनों तक पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ भारतीय सेना का युद्ध चला। कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज जहां पूरे देश में यह दिवस शहीदों के सम्मान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वही कोटपुतली में भी इस अवसर पर एलबीएस महाविद्यालय, ईलीट ग्लोबल स्कूल गोनेडा व बानसूर रोड स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में भी कारगिल शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोनेडा के इलीट ग्लोबल स्कूल में समाजसेवी रतन लाल शर्मा के द्वारा छात्रों को भारतीय सेना के गौरव व शौर्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल निदेशक राजेंद्र हिंदू के द्वारा प्रत्येक छात्रों को देश प्रेम व मां बाप की सेवा करने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
वहीं बानसूर रोड स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल नेहा श्रॉफ ने विद्यार्थियों को कारगिल दिवस के बारे में जानकारी दी व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि महापुरुषों के जीवन से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए समय- समय पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जानी चाहिए इससे विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है।