कोटपूतली छात्रसंघ चुनाव 2022: दोनों महाविद्यालयों के प्रत्याशियों को शपथ दिला कर पुलिस संरक्षण में भिजवाया घर, पुलिस प्रशासन ने जुलूस पर लगाई रोक
कॉलेज व पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव करवा कर ली राहत की सांस
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली । शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना शुरु होते ही छात्र- छात्राओं में भारी उत्साह का माहौल रहा। मतगणना शुरू होते ही पुलिस प्रशासन ने शहर के एलबीएस व पाना देवी महिला महाविद्यालय के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था। दोनों ही महाविद्यालयों में करीब 2 घंटे चली मतगणना के पश्चात विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
कोटपूतली पाना देवी महिला महाविद्यालय से जहां एबीवीपी (ABVP) उम्मीदवार पूजा ने अपनी प्रतिद्वंदी एनएसयूआई उम्मीदवार उगन्ता बाई को 190 मतों से मात दी, वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी उम्मीदवार प्रिया ने अपने निकटवर्ती निर्दलीय प्रतिद्वंदी निकिता सैनी को 34 मतों से हराकर जीत हासिल की। कोटपूतली पाना देवी महिला महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की लक्ष्मीबाई पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित की जा चुकी हैं। इस प्रकार पाना देवी महिला महाविद्यालय में तीनों महत्वपूर्ण पदों पर एबीवीपी ने अपना परचम लहराया, यहां संयुक्त सचिव पद पर कोई फॉर्म दाखिल नहीं हुआ था।
इधर एलबीएस महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी अतुल खारडिया एबीवीपी के विकास रावत को 261 मतों से हराकर कैंपस किंग बन गए। वहीं यहां उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी नीरज कुमार ने 26 मतों से निर्दलीय अंकित जाट को पटखनी दी। वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी की दीपिका स्वामी ने 196 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के अक्षय जांगिड़ को हराकर विजय हासिल की। जबकि संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय संदीप ने एबीवीपी के साहिल को 342 वोटों से हरा दिया। इस तरह एलबीएस कॉलेज में हालांकि अध्यक्ष पद पर निर्दलीय का जादू चला जबकि अन्य दो महत्वपूर्ण पदों पर एबीवीपी काबिज हो गई।
दोनों ही महाविद्यालयों में चुनाव परिणामों के बाद में विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई। एलबीएस कॉलेज में जहां प्राचार्य डॉ. रेनू माथुर ने विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई वहीं पाना देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अजीत सिंह ने शपथ दिलाई। शपथ के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को पुलिस संरक्षण में घर भिजवाया गया।
एलबीएस कॉलेज से निर्दलीय विजय प्रत्याशी अतुल खारडिया ने चुनाव परिणाम के बाद कहा कि मेरा लक्ष्य गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना व कॉलेज में भी शिक्षा के स्तर को बढ़ाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। साथ ही कहा कि कॉलेज परिसर में सभी विद्यार्थियों को पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश देने की व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि बाहरी छात्रों का प्रवेश बंद हो और कॉलेज का माहौल सुधारा जा सके।
क्षेत्र में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने एक दूसरे को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली।
अपने आसपास के अपडेट समाचारों के लिए देखते रहें न्यूज़ चक्र।