News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

कोटपूतली नगर पालिका क्षेत्र में चरमराई सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण को लेकर विरोध

Screenshot 20210401 093912 Video Player

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली शहर का कचरा हाउसिंग बोर्ड व आसपास के निवासियों के लिए ‘नासूर’ बन गया है। नगर पालिका के कचरा निस्तारण वाहनों/ टेंपो को आज फिर स्थानीय निवासियों ने खाली नहीं होने दिया। जिसके चलते कचरे से भरे टेंपो व अन्य वाहनों की सड़क किनारे लंबी कतार लग गई।

Screenshot 20210401 093835 Gallery

आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र का कचरा शहर से बाहर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप खाली भूमि पर डाला जा रहा है। लेकिन कचरे के निस्तारण की कोई समुचित व्यवस्था ना होने के कारण यहां कचरे के ‘पहाड़’ खड़े हो गए हैं, और स्थानीय निवासियों का जीवन दुश्वार हो रखा है। स्थानीय निवासियों को जहां आवागमन में परेशानी होती है वहीं बदबू व कचरे में लगने वाली आग से भय का माहौल बना रहता है।

नगर पालिका के कचरा निस्तारण वाहन चालकों ने बताया कि यहां बीती रात कचरे में आग लग गई थी, जिसके चलते स्थानीय निवासियों में आक्रोश है और गाड़ियां खाली नहीं करने दे रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है लेकिन जब तक कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं होगी तब तक यह परेशानी बनी रहेगी। स्थानीय निवासी पहले भी विरोध जता चुके हैं।

कल शाम को यहां कचरे में आग लग गई थी लेकिन उस समय नगरपालिका की दमकल बहरोड गई हुई थी। मौके पर दमकल ना पहुंचने को लेकर लोगों में रोष था, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों को अवगत करवा दिया गया है। यहां कचरा डालने को लेकर स्थानीय निवासियों का कोई विरोध नहीं है। कचरे की गाड़ियां खाली ना होने की जानकारी अभी आप से मिली है अभी समस्या शॉटआउट करवाती हूं।”

चंद्रकला वर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कोटपूतली

रिपोर्ट- सीताराम गुप्ता

देखना ना भूलें समाचार वीडियो रात 9:30 बजे न्यूज़ चक्र पर।