News Chakra

कोटपूतली के LBS कॉलेज में 39.98 प्रतिशत व पानादेवी महिला कॉलेज में 44.51 प्रतिशत हुआ मतदान

एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात,
27अगस्त को घोषित होगा चुनाव परिणाम।

20220826 0800217151088629481127943

न्यूज चक्र, कोटपूतली। राजनीति का ककहरा सीखने चुनावी मैदान में उतरे छात्र नेताओं का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। कोरोना काल के चलते दो साल बाद इस बार करवाए गए छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए। शुक्रवार को आयोजित हुए चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा।

कोटपूतली के LBS कॉलेज में कुल मतदान 39.98 प्रतिशत रहा। जबकि पानादेवी महिला कॉलेज में 44.51 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए एहतियात के तौर पर दोनों कॉलेज में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान कोटपूतली एसडीएम ऋषभ मंडल, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव व कोटपूतली, प्रागपुरा, पनियाला व सरूण्ड थाना के थाना अधिकारी मौजूद रहे।

मतदान को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। पानादेवी महिला कॉलेज में सुबह से छात्राओं की कतार मतदान के लिए देखी गई। LBS कॉलेज में मतदान धीमा रहा।

इस दौरान कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों का हुजूम लगा रहा। छात्र अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते रहे। पुलिस ने लाठी फटकार कर छात्रों को खदेड़ा। इधर, प्रत्याशी छात्र- छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान करने की मनुहार करते दिखाई दिए।

Categories:
NEWS CHAKRA