News Chakra BREAKING
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सुबह के सीएम अशोक गहलोत सोमवार को कोटपूतली आ रहे हैं। सीएम यहां प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दिए जा रहे पट्टों का वितरण करेंगे। सीएम के आगमन से पूर्व प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से एलबीएस कॉलेज में तैयार हो रहे हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां राज्यमंत्री यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता सीएम गहलोत का स्वागत करेंगे। इसके बाद सीएम गहलोत लक्ष्मीनारायण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां प्रशासन शहरों के संग अभियान के पट्टे जारी करेंगे।
सीएम अशोक गहलोत के कोटपूतली आगमन की तैयारियों को लेकर कोटपूतली प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। एडीएम जगदीश आर्य, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव व थाना अधिकारी सवाई सिंह सहित नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा व नगर परिषद टीम व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व एसपी मनीष अग्रवाल भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत का सोमवार सुबह 11 बजे कोटपूतली पहुंचने का कार्यक्रम है।