News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

कोटपूतली : हाईवे पर एक के बाद एक भिड़ी 4 गाड़ियां, मची चीख-पुकार

kmc 20220903 080147

डेंटल कॉलेज के सामने एक मिनी कैंटर ट्रक ने चार छोटी गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मृत्यु

एनसीजी न्यूज़/ न्यूज़ चक्र। कोटपूतली। नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक के बाद एक चार गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई। घटना डेंटल कॉलेज के समीप स्थित दूध डेयरी के सामने की है, जहां एक तेज गति से आ रहे कैंटर ने साइड में खड़ी एक पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद पिकअप ने आगे खड़ी दूसरी पिकअप को टक्कर मारी। वह पिकअप आगे खड़ी ब्रेजा गाड़ी में जा लगी और इसके बाद ब्रेजा गाड़ी उससे आगे खड़ी गाड़ी में जा लगी। इस हादसे में एक पिकअप चालक की मृत्यु हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया हैं। मौके पर कोटपूतली थाना पुलिस पहुंची है और घायल को बीडीएम अस्पताल भिजवाया है।

IMG 20220903 WA0001

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटपूतली डेंटल कॉलेज के समीप दूध डेयरी के सामने हाईवे किनारे स्थित चाय की थड़ी पर तीन चार गाड़ियां रुकी हुई थी। सभी गाड़ियां हाईवे किनारे लगी हुई थी, इस दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रहा एक मिनी कैंटर ट्रक पैदल सड़क पार कर रहे किसी व्यक्ति को बचाने के दौरान असंतुलित हो गया और फिर साइड में खड़ी पिकअप में जा लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान पिकअप चालक गेट के बाहर खड़ा था, जो हादसे का शिकार हो गया पिकअप चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ हैं जिसे बीडीएम अस्पताल भिजवाया गया है।

IMG 20220903 WA0002

हादसे के बाद वहां खड़े लोगों में एकदम से चीख- पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर घायल व्यक्ति को एक तरफ किया और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद हाईवे पर एक तरफा जाम लग गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया व घायल को बीडीएम अस्पताल भिजवाया।

अपने आसपास के समाचार हमें फोटो- वीडियो सहित व्हाट्सएप करें- 9887243320 । अपडेट समाचारों के लिए देखते रहे न्यूज़ चक्र।