न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू हुई आजादी गौरव यात्रा आज कोटपूतली पहुंचेगी। देश में अमन, शांति व एकता का संदेश निकली आजादी गौरव यात्रा कोटपूतली के डाबला रोड पर निजी गार्डन पर पहुंचेगी। रैली के यहां पहुंचने पर शाम 4 बजे सभा होगी। इस सभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री व बानसूर विधायक शकुंतला रावत, विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर, बहरोड विधायक बलजीत यादव सहित कांग्रेस के अनेक नेता शामिल होंगे।
गौरव यात्रा : सभा से पूर्व कोटपूतली को जिला घोषित कराने को लेकर चारों विधायक एकजुट, सौंपेंगे ज्ञापन
सभा की तैयारी को लेकर कोटपूतली प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है, अधिकतर तैयारियां देर रात तक पूरी कर ली गई थी। इधर क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के निवास पर तैयारियों को लेकर बैठक व प्रेस वार्ता आयोजित की गई। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली को नया जिला बनाने व जिला मुख्यालय पनियाला में रखने की मांग को लेकर बानसूर, बहरोड़, विराटनगर व कोटपूतली विधायक के हस्ताक्षर युक्त और उनकी सहमति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व आमजन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे, इसके लिए सभा स्थल के समीप हेलीपैड तैयार किया गया है। कार्यकर्ताओं को अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। राज्य मंत्री ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा भी लिया आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इधर बहरोड में विधायक बलजीत यादव की प्रेस वार्ता, कोटपूतली नाम पर सहमति जताने से ‘ इनकार’
बहरोड, बानसूर, विराटनगर व कोटपूतली विधायक द्वारा कोटपूतली को नया जिला बनाने व जिला मुख्यालय पनियाला में रखने की सहमति के समाचार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने प्रेस वार्ता की और खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ‘वे कोटपूतली नाम पर सहमत नहीं है, बल्कि कोटपूतली व बहरोड के बीच किसी नए नाम से जिला घोषित किया जाए। इधर दिनभर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोटपूतली को जिला घोषित करने की अफवाह जोर पकड़ती रही। साथ ही बहरोड व बानसूर विधायक द्वारा सहमति दिया जाना भी चर्चा का विषय बना रहा।
4 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत, सौगात का इंतजार
आजादी गौरव यात्रा आज शनिवार दोपहर तक कोटपूतली पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर के द्वारा सभा स्थल पहुंचेंगे। कोटपूतली जिला व मेडिकल कॉलेज की घोषणा होना चर्चाओं में है। ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री गहलोत कोटपूतली को क्या सौगात देकर जाते हैं।
इधर सभा स्थल पर तैयारियों को लेकर प्रभारी व शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर, कोटपूतली तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी डॉक्टर संध्या यादव मौजूद हैं। गेदर ने बताया कि मौसम को देखते हुए सभा स्थल पर छाया- पानी का पर्याप्त इंतजाम करवाया गया है व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।