न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण के नवसृजित भाबरू थाने का आज विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया। जिसके बाद अब आमजन को थाने संबंधी कार्यों के के लिए यहां सहूलियत मिलेगी, साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी त्वरित नजर रखी जा सकेगी। इससे पहले थाने संबंधी कार्य के लिए लोगों को शाहपुरा जाना पड़ता था।
नवसृजित थाने के उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया, कोटपूतली डिप्टी ईश्वर सिंह, शाहपुरा थानाधिकारी विजेंदर, भाबरु थानाधिकारी अत्तर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक लोग व ग्रामीण जन मौजूद रहे।