News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

पपला की जमानत के लिए वकील ने किया आवेदन, सुनवाई आज

Screenshot 20210310 095213 Gallery

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बहरोड़ के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला के वकील ने उसकी जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया है, इस पर सुनवाई बुधवार को होगी। पपला अजमेर की हाई सिक्योरिटी वाली जेल में बंद है। आपको बता दें कि कुख्यात गैंगेस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की मंगलवार को बहरोड़ कोर्ट में वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी। कोर्ट ने उसे 22 मार्च को फिर पेश करने को कहा है।

आरोप है कि 6 सितम्बर 2019 को पपला गुर्जर को उसके साथी बदमाश बहरोड़ थाने का लॉकअप तोड़ भगा ले गए थे। थाने में एके 47 से गोलिंया बरसाई थी। उसके बाद पपला करीब डेढ़ साल फरार रहा। हाल में 28 जनवरी को पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पपला करीब 18 दिन पुलिस रिमांड पर रहा। 15 फरवरी को पपला को अलवर से अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद पपला गुर्जर की अजमेर जेल से ही वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी जारी है।

इधर जानकारी के अनुसार पपला के वकील ने मंगलवार को को कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

हमारी पत्रकारिता को सहयोग करें वेबसाइट पर प्रदर्शित विज्ञापनों पर क्लिक जरूर करें।