News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

पपला से शादी करना चाहती है जिया, पपला के पिता ने मीडिया से साझा की शादी की बात

Capture 2021 03 11 22.15.15

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कुख्यात गैंगेस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया, पपला से ही शादी करना चाहती है। जिया ने पपला के वकील से कहा कि जिससे दिल लगाया उसी से शादी करना चाहती हूं। जबकि पपला गुर्जर ने कहा है कि उसका जिया पर कोई दबाव नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में पपला के वकील गोविंद रावत ने अजमेर जेल में पपला से मुलाकात की है, और इसके बाद गुरुवार को पपला के पिता मनोहर लाल व पपला के वकील शादी के प्रस्ताव की बात लेकर मीडिया के सामने आए हैं।

पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने कहा है कि उन्हें जिया व पपला की शादी से कोई एतराज नहीं है। पपला के पिता ने कहा कि जिया अगर अपनी मर्जी से घर बसाना चाहती है तो वह स्वतंत्र है। वह पगला के साथ संघर्ष को स्वीकार करती है तो वे उसे शादी से इनकार नहीं करेंगे।

Screenshot 20210312 083132 Video Player

कहां से शुरू हुई जिया की शादी की बात

पपला के वकील गोविन्द रावत ने बताया कि जिया की पपला के पिता मनोहर लाल से फोन पर बात हुई है। तब जिया ने पपला के स्वास्थ्य के बारे में जानने के अलावा शादी करने की इच्छा भी जाहिर की है। इसके
बाद पपला के पिता ने वकील को बताया। वकील व पपला का पिता अजमेर जेल में पपला से मिलने पहुंचे। लेकिन, वहां पपला से उसके पिता की मुलाकात कराने से मना कर दिया गया। वहां 10 मार्च को केवल साढ़े पांच मिनट पपला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुलाकात कराई गई।

Screenshot 20210312 083040 Video Player

गुरुवार को गोविन्द रावत अलवर जेल में जिया से मुलाकात करने पहुंचे। यहां करीब सात से आठ मिनट की मुलाकात हुई। जिया ने पहले वकील से पूछा की विक्रम का स्वास्थ्य कैसा है। खुद की जमानत के बारे में पूछा। जिया ने बताया कि उसके पिता भी अलवर आए थे। वकील करके गए हैं। वकील ने जिया की शादी की इच्छा पर पूछा तो कहा कि जिसे दिल दिया है उसी से शादी करना चाहती हूं। जिया को जेल से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा व राजस्थान के कुख्यात अपराधी पपला को 6 सितम्बर 2019 को बहरोड़ थाने से उसके साथी बदमाश भगा ले गए थे। थाने पर एके 47 जैसे हथियारों से गोलियां बरसाई थी। इसके बाद
करीब डेढ़ साल पपला फरार रहा। पुलिस ने 28 जनवरी 2021 को पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पपला अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।

पपला के पिता ने कहा, इस उम्र में गलतियां हो जाती हैं बड़ी बात नहीं… देखे समाचार का पूरा वीडियो…Click & play https://youtu.be/QZZULW-sWyQ

हमारी पत्रकारिता को सहयोग करें, वेबसाइट पर प्रदर्शित विज्ञापनों पर क्लिक जरूर करें.