News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

पावटा : फायरिंग, दहशत ! ई- मित्र संचालक से चार लाख की लूट

IMG 20220905 WA0003

पावटा के ग्राम टसकोला की घटना, घटनाक्रम में ई-मित्र संचालक गंभीर घायल

NCG NEWS @ न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। पावटा के ग्राम टसकोला बस स्टैंड पर रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर एक ई- मित्र संचालक से नकदी व लैपटॉप लूटने की जानकारी सामने आई है। अचानक हुई इस वारदात में ई- मित्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद प्रागपुरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम के अहम सुराग व जानकारी जुटाई है। अज्ञात बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है। प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हथियार की नोंक पर एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।

fb img 16623342941426584451071310236491

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने पावटा के टसकोला बस स्टैंड पर स्थित जगदंबा ई- मित्र पर हवा में फायरिंग की। फिर ई- मित्र संचालक से नकदी व लैपटॉप लूट लिया। बताया जा रहा है कि उस समय ई- मित्र संचालक के पास बैग में चार लाख की नकदी थी। बदमाश बैग छीन कर भाग गए। ई- मित्र संचालक उस समय दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था। घटना के दौरान विरोध व मारपीट में ई- मित्र संचालक नरेंद्र सिंह रतनावत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोटपूतली बीडीएम अस्पताल भिजवाया।

पावटा के ग्राम टसकोला की घटना, घटनाक्रम में ई-मित्र संचालक गंभीर घायल
पावटा के ग्राम टसकोला की घटना, घटनाक्रम में ई-मित्र संचालक गंभीर घायल

गौरतलब है कि 31 अगस्त को पावटा के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घरों में घुसकर फायरिंग की और उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का भारी विरोध देखने को मिला था और प्रागपुरा- पावटा बाजार बंद करा दिए गए थे। बाद में पुलिस की ओर से शीघ्र घटना के खुलासे के आश्वासन के साथ व्यापारियों ने अपना धरना वापस ले लिया था। लेकिन बीती रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा फिर से हथियार की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने घटनाओं का शीघ्र खुलासा करना चुनौती बन गया है। रिपोर्ट : एलएन कुमावत, पावटा

अपने समाचार हमें फोटो व वीडियो सहित व्हाट्सएप करें 9887 2433 20