न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आज पुण्यतिथि है। हर साल भारत में 6 दिसंबर को बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस भी कहते हैं। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे और उन्हें ‘भारतीय संविधान का पिता’ भी कहा जाता है।
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने दलितों, महिलाओं और मजदूरों के साथ हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ कई अभियान चलाए थे। आज 6 दिसंबर 2021 को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि है। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। तस्वीरों में देखिए, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को कोटपूतली उपखंड क्षेत्र में किस तरह से याद किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।