News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा : शामिल हुए सांसद जौनापुरिया, 1 सितम्बर को पहुंचेगी जोधपुरिया धाम

श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया आज कोटपूतली पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा में शामिल होने के लिए भाबरू के लिए रवाना हुए। सांसद जौनपुरिया कार्यालय कोटपूतली प्रभारी राजेंद्र कसाना ने बताया कि सांसद जौनपुरिया भाबरू से आगे पद यात्रियों के साथ झंडा लेकर देव धाम जोधपुरिया जाएंगे।

श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा : श्रद्धालुओं में अपार जोश व उत्साह

आपको बता दें कि देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष टोंक -निवाई स्थित देवधाम जोधपुरिया के लिए भगवान श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा राजमार्ग पर ग्राम पूतली स्थित श्री देवनारायण मंदिर से बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ रवाना होती है।

सोशल मीडिया पर जारी अफ़वाह पर लगा विराम

इस वर्ष पद यात्रा को संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कसाना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा में श्रद्धालुओं में भगवान श्री देवनारायण के प्रति अपार जोश व उत्साह देखने को मिला। गुर्जर समाज समेत विभिन्न जाति, वर्गो के श्रद्धालु रंग बिरंगे झण्डों के साथ भगवान देवनारायण की जय, जय श्रीराम, जय श्री कृष्ण व बम- बम भोले के नारों के साथ श्री देव धाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुए। पद यात्री आगामी 01 सितम्बर को जोधपुरिया पहुँचकर भगवान श्री देवनारायण के धोक लगायेगें।

श्री देवनारायण की ध्वज पद यात्रा
श्री देवनारायण ध्वज पद यात्रा