News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

REET: कोटपूतली प्रशासन का फैसला, शाम 4:00 बजे बंद हो जाएंगे बाजार

Screenshot 20210925 194308 WordPress

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के चलते रविवार को कोटपूतली शहर में बाजार समय शाम 4:00 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है। कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में आयोजित प्रशासन व व्यापार मंडल की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कोटपूतली तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रीट के चलते नगरपालिका क्षेत्र कोटपूतली में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रविवार 26 सितंबर को शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकान या प्रतिष्ठान के बाहर रखे जाने वाले फ्लेक्स या साइन बोर्ड रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

IMG 20210925 WA0085

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा, थानाधिकारी दिलीप सिंह व व्यापार मंडल, महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Screenshot 20210925 193419 Drive