सूत्रों के हवाले से खबर- देर रात कोटपूतली के बाला के नांगल में फायरिंग, एक की मौत
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। क्षेत्र में बीती रात कोटपूतली पुलिस की अपराधियों से हुई मुठभेड़ में कथित रूप से एक अपराधी ने खुद को गोली मार ली है। मामला कोटपूतली के बाला का नांगल का है जहां खेतड़ी क्षेत्र से कुछ के आने की पुलिस को जानकारी मिली थी। सूचना के बाद कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा के नेतृत्व में आसपास के थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों का पीछा किया।
जानकारी के अनुसार इसी दौरान एक ने खुद को गोली मार ली। मृतक का नाम सुख्खा गुर्जर बताया जा रहा है जो खेतड़ी से 302 के मामले में वांटेड चल रहा था। बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। बाकी सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।