News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

KOTPUTLI : हाईवे पर दो बसों में भिड़ंत, 15 से ज्यादा घायल

IMG 20211018 WA0004

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। प्रागपुरा थाना अंतर्गत पावटा के समीप नेशनल हाईवे पर राजस्थान रोडवेज व प्राइवेट बस में हुई भिड़ंत में 15 से ज्यादा सवारी घायल हो गई, जबकि राजस्थान रोडवेज बस चालक की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को तुरंत कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

IMG 20211018 WA0020 1

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज दिल्ली से जयपुर जा रही थी, इसी दौरान आगे चल रही निजी बस से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद नेशनल हाईवे गश्ती दल व प्रागपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसा सुबह करीब 5:00 बजे, प्रागपुरा थाना अंतर्गत मंगलावाली प्याऊ के समीप हुआ।