जयपुर/ कोटपूतली। ग्रामीण इलाकों में लोगों को अब ठंडक का एहसास होने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव तापने लगे हैं। जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली बस स्टैंड पर ठंड से बचने के लिए लोगों ने आज अलाव जलाया, देखते ही देखते हाथ तापने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
आपको बता दें कि दीपावली के बाद से लगातार तापमान में गिरावट है और सर्दी से बचने के लिए लोग नित नए जतन कर रहे हैं। वहीं बाजारों में भी सर्दी के कपड़ों की नित नई दुकानें सजना शुरू हो गई है। लोगों का मानना है कि इस बार सर्दी का असर ठीक-ठाक रहेगा।