News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Kotputli ने ऐसे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस… तस्वीरों के साथ देखें आप की खबर

IMG 20210605 WA0006

रिपोर्ट- सीताराम गुप्ता

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए कोटपूतली उपखंड क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व कार्यालय प्रभारियों ने अपने- अपने कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व इस दिवस की सार्थकता का संदेश दिया।

IMG 20210605 WA0063
IMG 20210605 WA0062
IMG 20210605 WA0061
ग्राम पंचायत खेड़ा निहालपुरा में संतोष वर्मा व अन्य ने किया पौधारोपण

आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 5 जून 1972 को मनाया था. विश्व पर्यावरण दिवस की हर साल एक थीम होती है. इस साल की थीम “Ecosystem Restoration” है. जिसका हिंदी शब्द पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली है. आसान शब्दों में कहें तो, पृथ्वी को अच्छी अवस्था में लाना है.

IMG 20210605 WA0070
IMG 20210605 WA0074
ग्राम पंचायत पनियाला में सरपंच लक्ष्मण रावत ने पर्यावरण दिवस पर मोक्ष धाम पर पौधारोपण किया। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक नेकीराम सामोता,अड़ी साल, एडवोकेट अशोक, सुरेश, सतपाल, कृष्ण व ग्रामवासियों ने मिलकर पौधारोपण किया और सभी पंचायतवासियों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें

हमें याद रखना चाहिए कि ऐसे छोटे- छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। क्योंकि अगर प्रकृति संरक्षित है तो मानवीय जीवन सुरक्षित है। ऐसे ही संदेशों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देश- दुनिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण बहुत सारे आयोजन नहीं हो रहे हैं।

IMG 20210605 WA0009
IMG 20210605 WA0008
कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव की मौजूदगी व भाजपा नेता शंकर कसाना के नेतृत्व में कोटपूतली के परिवहन कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में पौधारोपण किया गया, साथ ही परिंडे लगाए गए।