कोटपूतली : वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़क हादसा,
प्रियंका वाड्रा के काफिले से पहले हुई दुर्घटना,
दो ट्रेलरों में हुई जबरदस्त भिड़न्त,
एक ट्रेलर का चालक फंसा केबिन में,
पुलिस ने तत्परता से घायल को भिजवाया राजकीय अस्पताल,
हाइवे को करवाया सुचारू,
प्रियंका वाड्रा का काफिला निकला सकुशल हाइवे से,
दिल्ली से रणथम्भौर जा रही है प्रियंका वाड्रा,
कोटपूतली के दिल्ली जयपुर हाइवे पर रॉयल कट की है घटना।