न्यूज चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में शुक्रवार को सड़क हादसे के दो अलग-अलग मामले पहुचे। इन सड़क हादसों में 1 महिला की जान चली गई हैं, वहीं 2 मोटरसाईकिल सवार गंभीर घायल हैं, जिनका ईलाज चल रहा है।
कोटपूतली बीडीएम अस्पताल की पुलिस चोकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोरदा निवासी मंजू देवी व उसका 13 साल का लड़का टैक्टर में बैठकर केशवाना जा रहे थे, कि मोरदा के समीप अचानक महिला मंजू मेघवाल टैक्टर से नीचे गिर पड़ी, जिसे तुरंत कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से महिला को जयपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन शाहपुरा के समीप महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला टैक्टर के मरगाड पर बैठी थी, हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं दूसरा हादसा हसामपुर के निकट हुआ, जिसमें दो माटरसाईकिलों में आपस में भिडंत हो़ गई। इस हादसे में लोकेश कुमार पुत्र राजेश कुमावत, निवासी बोपिया, पाटन व आसीन खान पुत्र बाबूलाल घायल हो गए। जिन्हें कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज जारी है।