News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

एडिशनल डीजी बीजू जाॅर्ज जोसफ ग्रामीण एसपी के साथ कोटपूतली पहुंचे , सम्पर्क सभा व सीएलजी की ली बैठक

Additional DG Biju George Joseph reached Kotputli with Rural SP

न्यूज चक्र, कोटपूतली। एडिशनल डीजी (सर्तकता) बीजू जाॅर्ज जोसफ व एसपी जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा शुक्रवार को जिला जयपुर ग्रामीण के वार्षिक औपचारिकता निरीक्षण के एक दिवसीय दौरे पर कोटपूतली पहुंचे। यहां उपाधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान एडिशनल डीजी बीजू जार्ज जोसफ को गार्डों द्वारा सलामी दी गई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव सहित कोटपूतली, पनियाला, सरूण्ड, अमरसर थानाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया गया।


एडिशनल डीजी बीजू जाॅर्ज जोसफ ने एएसपी कार्यालय परिसर में सम्पर्क सभा के माध्यम से उपस्थित पुलिस के जवानों से संवाद कर अभाव- अभियोग सुनें, और साथ ही जवानों व अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की बात कही। इसके बाद एडीजी जोसफ व एसपी शंकरदत्त शर्मा ने सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्रों के साथ संवाद किया।

सीएलजी सदस्य प्रभा अग्रवाल, स्वतंत्र पत्रकार आनन्द पण्डित व पत्रकार अमित यादव व अन्य सदस्यों ने क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। एडीजी जोसफ ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए वहां के आमजन के सहयोग व जागरूकता की आवश्यकता होती है। जयपुर ग्रामीण के सभी अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं और प्रयास किया जाएगा कि आमजन में पुलिस का विश्वास व बेहतर छवि बनी रहे।

Video News Chakra…please click…