कोटपुतली–बहरोड़, 6 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गुरुवार को उप तहसील गंडाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वहां किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यालय में संधारित रजिस्टरों की जांच की और सभी रिकॉर्ड को अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रभागों का अवलोकन करते हुए कर्मचारियों को तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply