न्यूज चक्र, कोटपूतली। ग्राम पेजुका में चल रहे 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बसई एवं पेजुका के बीच खेला गया जिसमे बसई ने पेजुका को 40 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उपविजेता पेजुका गांव की टीम रही।
मुख्य अतिथि युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चैधरी ने विजेता टीम को 3100 रूपये व उपविजेता टीम को 1100 रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की। चैधरी ने युवा खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए हौसला अफजाई की तथा आयोजको को सफल आयोजन के लिए आभार जताया।
इस मौके पर आयोजक महेन्द्र भरगढ़, सचिन भरगढ़ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मांगीलाल, राकेश रावत, नरेश बूढानिया, अतुल, विकास बूढानिया, आदि लोग उपस्थित रहे ।