News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

बसई ने पेजुका को 40 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

Basai defeated Pejuka by 40 runs to capture the trophy

न्यूज चक्र, कोटपूतली। ग्राम पेजुका में चल रहे 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बसई एवं पेजुका के बीच खेला गया जिसमे बसई ने पेजुका को 40 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उपविजेता पेजुका गांव की टीम रही।

मुख्य अतिथि युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चैधरी ने विजेता टीम को 3100 रूपये व उपविजेता टीम को 1100 रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की। चैधरी ने युवा खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए हौसला अफजाई की तथा आयोजको को सफल आयोजन के लिए आभार जताया।

Basai defeated Pejuka by 40 runs to capture the trophy

इस मौके पर आयोजक महेन्द्र भरगढ़, सचिन भरगढ़ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मांगीलाल, राकेश रावत, नरेश बूढानिया, अतुल, विकास बूढानिया, आदि लोग उपस्थित रहे ।