न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नेशनल हाईवे पर पनियाला थाना क्षेत्र में दो अलग- अलग हादसों में चार जनों की मौत हो जाने के समाचार है। जानकारी के अनुसार एक हादसा जैनपुरवास सोतानाला पुलिया के निकट हुआ तो दूसरा केशवाना पुलिया के नजदीक हुआ है।
पुलिस से प्राप्त प्रथम दृष्टा जानकारी के मुताबिक दोनों हादसों में बाइक सवार 4 युवक हादसे का शिकार हुए हैं। मृतकों के शव कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाए गए हैं।
हाईवे पर पहला हादसा गांव जैनपुरवास के पास हुआ। हरियाणा के अटेली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी कृष्ण कुमार (25) पुत्र बाबूलाल मेघवाल अपने ससुराल जैनपुरवास से पत्नी बच्चों और ससुराल के लोगों से मिलने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही हाईवे पर चढ़ा जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रेलर के आगे जा फंसी और मृतक के दोनों पैर पूरी तरह से कुचल गए। हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
मृतक कृष्ण कुमार मेघवाल की शादी दो साल पहले ही गांव जैनपुरवास निवासी हंसराज मेघवाल की पुत्री पूजा के साथ हुई थी। जिसके करीब 1 साल की बेटी है और उसकी पत्नी पूजा देवी 7 माह की गर्भवती है। मृतक हरियाणा में मेडिकल विभाग में कार्यरत था।
वहीं दूसरा हादसा केशवाना पुलिया के नजदीक हुआ जहां शादी समारोह के लिए कपड़े खरीद कर लौट रहे युवक सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे कि ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 युवकों की मृत्यु हो गई। तीनों युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। मृतक लोगों की पहचान कोटपूतली श्याम मंदिर के पीछे के निवासियों के रूप में हुई है।
- भांकरी निवासी रवि कुमावत का मैक्स प्रो कबड्डी लीग में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
- कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख