नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: अपने वीडियोज को लेकर हमेशा विवाद में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर अजय नागर (Ajay Nagar) जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं इस बार है। दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण सोशल मीडिया पर अब वे बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें वो आईपीएल पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कई ऐसी बातें कही जो कि विराट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं। इस लिए अब सोशल मीडिया पर ‘Shame on Carryminati’ ट्रेंड हो रहा है।
King Kohli has just given birth to a new child today
Congratulations to the whole Kohli Fc ndd his fans all over world 🤟
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/LnsyPOwTwm
— Pinkmań¹⁸ (@kohlixpinkman) March 23, 2024
कोहली का उड़ाया मज़ाक
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की बेज्जती करते नज़र आ रहे हैं। कैरी कहते हैं कि ”विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।”
After just 1 match of IPL ,
They started their agenda to defame Virat Kohli .
This YouTuber & Star sports disrespected our Country pride Virat Kohli.
If you gonna give it , you gotta take it .SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/SbhPEpeKxI
— 𝐀𝐌𝐑𝐈𝐓 🔱 (@AmritICT) March 23, 2024
यह भी पढ़ें
भड़क उठे फैंस
किंग कोहली बनाने के बाद अब खिलाड़ी के फैंस का गुस्सा कैरी पर फूट पड़ा है। कैरी मिनाटी ने विराट को आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए ट्रोल किया है जिस वजह से विराट फैंस उन पर बौखलाए हुए है। विराट फैंस ने एक्स पर SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड करा दिया है। फैंस इतने भड़के हुए है की जबरदस्त मीम बनाने के साथ साथ अब वे स्टार स्पोर्ट्स से कैरी मिनाटी का ये वीडियो हटाने तक की मांग कर रहे हैं।
Can i get 100 retweets for this Pic?
CARRYMINATI KI MKB
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/wmc6lyh7us— ANSH. (@KohliPeak) March 23, 2024
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply