News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

किसानों को होगा फायदा, सुबह एक घंटा बरसे बादल

Screenshot 20230621 100853 VideoPlayer

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। चक्रवात के प्रभाव से कोटपूतली क्षेत्र में आज बुधवार सुबह 5:00 बजे करीब 1 घंटे बारिश हुई. फिलहाल बारिश से किसी तरह का कोई नुकसान होने के समाचार नहीं है। बारिश के चलते करीब डेढ़ महीने पहले बुवाई की गई है, जिसमें ग्वार और ज्वार की बुवाई करीब 15- 20 दिन पहले की गई। इसके अलावा विभिन्न सब्जियों की फसलों को भी फायदा हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ खरीफ की अन्य फसलें जैसे मूंग, मोठ, बाजरा, ग्वार- ज्वार की भी किसान बुवाई कर सकेंगे. अच्छी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर भी खुशियों के भाव है. मंगलवार सुबह से ही तेज धूप होने के कारण किसान खेतों में बुवाई के लिए जुट गए लेकिन आज सुबह झमाझम बारिश होने के कारण बुवाई किए हुए खेतों में नुकसान होने की संभावनाएं है.

दूसरी ओर कोटपूतली शहर में जलभराव के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न ना हों, इसके लिए नगर परिषद ने टीम गठित की हुई है जो अलर्ट मोड पर है. कोटपूतली कृषि कार्यालय के सहायक कृषि अधिकारी रमेश भारद्वाज ने बताया बारिश से किसानों को फायदा होगा.