विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन (IND vs ENG 2nd Test Day 2) है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के मैदान पर खेले जाने वाले इस खेल का पहला दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए शानदार रहा। इस मैच में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सभी 179 रन बना कर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। आज मैच के दूसरे दिन भी सभी की निगाहें यशस्वी जयसवाल पर ही होंगी जो अपना पहला दोहरा शतक पूरा करने की कोशिश में होंगे।
यशस्वी फिलहाल 179 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नाबाद 179 रन बनाए और भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी पर 35 रन का आंकड़ा पार करने में असफल रहे।
Stumps on Day 1 of the 2nd Test.
Yashasvi Jaiswal batting beautifully on 179*
Scorecard – #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XlRqDI8Sgt
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
पहले दिन पर एक नजर
IND vs ENG के दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बनाए थे।
- यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद हैं।
- रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई।वह 14 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
- शुभमन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।
- श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने श्रेयस ने यशस्वी के साथ 90 रन की साझेदारी निभाई।
- टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेल कर आउट हुए। उनकी यशस्वी के साथ 70 रन की साझेदारी रही थी।
- फिर यशस्वी ने अक्षर के साथ 52 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 27 रन बनाए।
- श्रीकर भरत 17 रन बनाकर लौटे।
यह भी पढ़ें
भारतीय टीम शनिवार को 400 से ज्यादा रन बनाना चाहेगी। इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला है।
टीमें :
भारत का प्लेइंग इलेवन :यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मुकेश कुमार।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन :जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply