नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल (Under-19 World Cup Semi-Final) का मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) ने आराध्या शुक्ला (Aaradhya Shukla) की जगह मध्यम तेज गेंदबाज नमन तिवारी (Naman Tiwari) को प्लेइंग 11 में शामिल किया है।
यह सेमीफाइनल का मुकाबला विलोमूर पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में फैंस को सेमीफाइनल में कम स्कोर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया है। भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार जीता है। भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
🚨 Toss and Team Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field in Semi-Final 1.
Here’s our Playing XI for today 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/Ay8YmV8iNI#BoysInBlue | #U19WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/m8ZSrGWTvV
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत U19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
यह भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका U19: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply