News Chakra@ पावटा। प्रागपुरा पुलिस के एएसआई द्वारा एक पत्रकार के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के कारण स्थानीय पत्रकार संघ में जबरदस्त आक्रोश है। सोमवार को पत्रकार संघ के सदस्यों ने प्रागपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली को एक ज्ञापन सौंपा।
#कोटपूतली : जाम में फंसा ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’। प्रतिदिन 4- 4 घण्टे का जाम !
ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष आनंद पंडित, कोटपूतली प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित यादव, विकास वर्मा, बालकृष्ण शुक्ला, अनिल बंसल, मुनालाल, राज नायक, पावटा के पत्रकार अध्यक्ष विपिन पारीक, दिनेश अग्रवाल, सुुभाष भार्गव, नवीन गर्ग व लक्ष्मीनारायण कुमावत ने बताया कि 14 जनवरी को प्रागपुरा थाने के एएसआई जयराम जाट ने एक पत्रकार साथी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा दूसरे दिन जब पूरी जानकारी के लिए थाने पहुंचे तो अन्य पत्रकारों से भी धमकी भरी भाषा में बात की।
सर्दियों में ब्यूटी टिप्स : रसोई में छिपा है सुंदरता का ख़जाना !
एएसआई की कार्यप्रणाली से पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार संघ के सदस्यों ने बताया कि पुलिस व पत्रकार एक सिक्के के दो पहलु है। यदि एक पक्ष इस प्रकार का व्यवहार करेगा तो पत्रकार किस प्रकार से अपनी कलम के द्वारा सच्चाई जनता के सामने लायेगा। इसलिए इस प्रकार के कुंठित पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से यहां से पद मुक्त किया जाये।
ASP विद्याप्रकाश ने पत्रकारों को 3 दिवस में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर विधायक इंद्राज गुर्जर को भी घटना के बारे में अवगत करवाया गया । जिस पर विधायक ने कहा कि पत्रकार के साथ इस प्रकार की अभद्रता किसी स्वरूप में स्वीकार नहीं की जायेगी।
इधर कोटपूतली प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित यादव ने जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता को भी घटना से अवगत करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि 14 जनवरी को पावटा के एक पत्रकार को पुलिस ने जबरन थाने ले जाकर भरी ठंड में कपड़े उतरवाकर लॉकअप में बंद कर दिया था।
इस मौके पर पवन टीलावत, शशीकान्त शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष सैन, अजय शर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, प्रहलाद सैन, जितेन्द्र प्रजापति सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।