न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश गोयल की जन आशीर्वाद यात्रा निरन्तर जारी है। गोयल ने शनिवार को शहर के विभिन्न वार्डो एवं ढ़ाणी डांसावाली, बागवान कॉलोनी, गढ़ कॉलोनी समेत ग्राम मांजूकोट, ककराना, ब्रह्मजोड़ी की ढ़ाणी, ढ़ाकला की जोहड़ी बालाजी मंदिर, पंण्डितपुरा, ढ़ाणी झाड़वाली, चक्रतीर्थ, टसकोला, फतेहपुरा खुर्द, रूपपुरा, ढ़ाणी बागौरी, टोरड़ा गूजरान, बूचारा आदि दर्जनों गॉवों में जनसम्पर्क कर लोगों का आर्शीवाद प्राप्त कर आगामी चुनावों के लिए समर्थन मांगा।
स्थानी निवासियों ने गोयल का स्वागत कर भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। गोयल ने कहा कि भय, अपराध, गुण्डागर्दी, भ्रष्टाचार व भेदभाव से कोटपूतली को मुक्त कराकर सर्वसमाज के सहयोग से समर्थ व सशक्त कोटपूतली बनाना ही उनका उद्देश्य है।
इस दौरान किशन सिंह शेखावत, बाबूलाल सैनी, नरेश सिंह शेखावत, पूरणमल धोबी, लालचन्द चौहान, मालचन्द कुमावत, राजू शर्मा, कृष्ण शर्मा, शिम्भुदयाल जोशी, रघुवीर सिंह शेखावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।