न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। Kotputli में मुख्य चौराहे के नजदीक व बस स्टैंड के सामने मेडिकल की दुकान पर डीएसटी (जिला विशेष टीम) व औषधि नियंत्रण टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे के 400 कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार दुकान से मेडिकल टीम को पकड़े गए कैप्सूल के बिल व खरीद का कोई ब्यौरा नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि कैप्सूल नशे के काम में आते हैं।
आपको बता दें कि टीम को कोटपूतली क्षेत्र में मेडिकल की दुकानों पर नशे की दवाइयां बिकने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने Kotputli में छापा मारा, जहां तलाशी के दौरान नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। कार्रवाई के दौरान कोटपूतली थानाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा।
- विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव: उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित
- कोटपूतली से कुंभ के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं की बस
- बेटी ने जीता मत्स्य खेल अवार्ड, समाज ने किया सम्मानित
- गाँव-ढ़ाणियों के विकास से ही देश व प्रदेश की प्रगति – राव राजेन्द्र सिंह
- धर्म हो या राजनीति, सभी का लक्ष्य समाज कल्याण : कसाना