न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भीम मंच खेड़ा- निहालपुरा के अध्यक्ष नवरत्न गोठवाल के पिता बुद्धराम गोठवाल कि प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा निहालपुरा मे ग्यारह पेड़ लगाये गए।
इस दौरान पार्षद तारा पुतली, डॉ. विरेन्दर, हनुमान प्रसाद, नरेश पटेल, बनवारी लाल, सुनिल बांयला, सत्यवीर वर्मा, पवन गोठवाल, सुरेश वर्मा व सचिन गोठवाल मौजूद रहे।