News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

KOTPUTLI : व्यापारी पर फायर, नगदी से भरा बैग लूट बदमाश फरार

Screenshot 20211209 225410 WhatsApp

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली । कोटपूतली दिल्ली दरवाजा के समीप एक गुटखा व्यापारी से हथियारों की नोंक पर गुरुवार देर रात 9:30 बजे दो बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। मौके पर कोटपूतली पुलिस पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना कि कुछ अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

20211209 2253188171260041715702568
पीड़ित व्यापारी बृजमोहन गुप्ता

आपको बता दें कि घटना उस समय घटी जब व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहा था और घर के समीप ही था बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने व्यापारी के हाथ से बैग छीन लिया और भागने की कोशिश की। व्यापारी बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 5 मिनट तक बदमाशों के साथ जोर आजमाइश की, इस बीच बदमाशों ने बंदूक से फायर कर दिया। गनीमत रही कि हादसे में व्यापारी सुरक्षित है लेकिन बदमाश व्यापारी से नगदी का बैग छीनकर भागने में सफल हो गए।

मौके पर कोटपूतली थाना अधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग लगे हैं शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

screenshot 20211209 225720 gallery1894969987783545252
घटनास्थल पर पड़ा कारतूस/ गोली

घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थिति का जायजा लिया है, साथ ही पुलिस से शीघ्र मामले के खुलासे की मांग की है।