ब्रेकिंग- कोटपूतली
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दो दिन पहले यानी 31 मई की रात्रि को कोटपूतली में गोली चल गई, और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हो पाई। मामले का खुलासा जयपुर s.m.s. के डॉक्टरों से मिली सूचना के बाद हो पाया जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक घटना दिल्ली- जयपुर हाईवे पर बानसूर मोड की है, जहां 31 मई की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद घायल शख्स को कोटपूतली के राजकीय BDM जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से डॉक्टरों ने पुलिस को बिना सूचना दिए, जयपुर रेफर कर दिया और अब 48 घंटे बाद s.m.s. अस्पताल द्वारा कोटपूतली पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है और घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
चिकित्सकों की लापरवाही, तो पुलिस सूचना तंत्र भी फेल
सूचना के बाद कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां डीवाईएसपी दिनेश यादव व थानाधिकारी दिलीप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन इस घटना में जहां BDM जिला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है वहीं कोटपूतली पुलिस का सूचना तंत्र भी फेल नजर आया है।