न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में मास्टर प्लान के अनुरूप सड़कों के विस्तारीकरण को लेकर नगर परिषद द्वारा शहर में की गई तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं।
भाजपा नेता मुकेश गोयल, जेपी कोटिया, सुभाष दवाई वाला, मनोज नारायण शर्मा व एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व व्यापारी गण नगर परिषद में धरने पर बैठे हुए हैं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता भी मौजूद है। मौके पर कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बीती रात भी कोटपूतली मुख्य चौराहे पर विरोध प्रकट करते हुए पुतले फूंके गए थे। व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद के द्वारा की गई कार्रवाई असंवैधानिक है व बिना मुआवजा दिए तोड़फोड़ की गई है। जबकि व्यापारी लंबे समय से मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं।