परिजनों ने थाने में दी गुमशुदगी, बताया सुबह स्कूल पहुंचा ही नहीं छात्र !
एनसीजी न्यूज़/ न्यूज़ चक्र । कोटपूतली थाने में एक 15 साल के छात्र की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र कक्षा 10 वीं में पढ़ता है, लेकिन आज सुबह घर से निकलने के बाद ना स्कूल पहुंचा है और ना घर। परिजनों ने छात्र के दोस्तों व रिश्तेदारी में सब कहीं जानकारी जुटाई है लेकिन छात्र का अभी तक कहीं भी सुराग नहीं लगा है।
कोटपूतली शहर के लक्ष्मी नगर निवासी जयसिंह पुत्र हजारी लाल सैनी ने कोटपूतली थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी है। जयसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई का लड़का विकास सैनी सुबह 7:00 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन जब स्कूल की छुट्टी हुई तो लड़का घर नहीं पहुंचा। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने स्कूल पता किया तो पता लगा विकास सैनी आज स्कूल पहुंचा ही नहीं।
परिजनों ने बताया कि विकास सैनी का हुलिया रंग गेहुआ, उम्र 15 साल व कक्षा 10 का छात्र है। उसे सब जगह तलाशा गया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली है।