News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

एक नोटिस, 24 घंटे का समय और व्यापारी बैठ गए धरने पर, जानिए क्यों !

Screenshot 20220805 133000 VideoPlayer

कोटपूतली शहर में नगर परिषद द्वारा मास्टर प्लान लागू किए जाने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। नगर परिषद के द्वारा व्यापारियों को 24 घंटे में मास्टर प्लान के तहत प्रभावित संरचनाओं को हटाए जाने का नोटिस दिया गया है। इस नोटिस के मिलने के बाद से व्यापारी आशंकित है और आक्रोश में है। कोटपूतली व्यापार मंडल ने बाजार बंद करवा दिया है और अग्रसेन तिराहे पर व्यापारी इकट्ठे होकर आक्रोश जता रहे हैं।

20220805 1008344069393063185889069

व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद बिना कोई मुआवजा तय किए दुकानें तोड़ना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर अग्रसेन चौराहे पर धरना दे रहे व्यापारियों ने नगर परिषद की कार्रवाई स्थगित करवाने की मांग की है। मौके पर प्रशासन की ओर से भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

20220805 1013489044272523155046546

इधर नगर परिषद की ओर से नोटिस दिए जाने के अलावा कार्रवाई बाबत अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। यहां तक कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है के 24 घंटे के बाद नगर परिषद की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी। इधर व्यापारी 24 घंटे के बाद दुकाने ध्वस्त किए जाने की खबरों को लेकर आशंकित हैं वह आक्रोश में है। फिलहाल धरना स्थल पर धरना समिति के सभी पदाधिकारी व व्यापारी गण बैठे हुए हैं।

अपने समाचार हमें वीडियो सहित व्हाट्सएप करें -9887243320