News Chakra @ Shahpura. शाहपुरा शहर के दिल्ली तिराहे स्थित HDFC बैंक के ATM बूथ को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है। बदमाश ATM बूथ के अंदर लगी मशीन को गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रूपए निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका- मुआयना किया।
मैं बेटी हूं कोई सूरज नहीं जो कोहरे की चादर में दुबक जाऊं…

Shahpura पुलिस ने करवाई नाकाबन्दी, खंगाल रहे सीसीटीवी
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए Shahpura इलाके में नाकाबन्दी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली तिराहे पर HDFC बैंक का एटीएम बूथ स्थित है। वारदात के समय यहां कोई गार्ड मौजूद नहीं था। देर रात को बदमाश बूथ में घुसे और गैस कटर से मशीन को काटकर उसमे रखे रूपए निकालकर फरार हो गए।
बदमाशो ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी स्प्रे कर दिया। बैंक के मुख्य कार्यालय में मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज जाने पर उन्होंने शाहपुरा पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, ‘जय भीम’ के जयघोष से गूंजा बर्डोद
- “आपकी पूंजी, आपका अधिकार”: कोटपूतली-बहरोड़ में अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट्स के लिए 15-17 अक्टूबर को विशेष शिविर
- भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया