सिडनी: वेस्टइंडीज (West Indies) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शमार जोसफ (Shamar Joseph) के अनुबंध को अपग्रेड करके ‘अंतरराष्ट्रीय रिटेनर’ का कर दिया गया। अब वह क्रिकेट वेस्टइंडीज से उसी तरह के रिटेनर अनुबंध (Retainer Contract) से जुड़ गये हैं जैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश अपने खिलाड़ियों से केंद्रीय अनुबंध करते हैं।
इस तरह का अनुबंध नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलता है। जोसफ को पहले फ्रेंचाइजी अनुबंध मिला हुआ था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला से पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था।
Shamar Joseph has been rewarded with an international contract by Cricket West Indies. pic.twitter.com/DqA4ih0yIC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2024
यह भी पढ़ें
ब्रिसबेन में जोसफ ने 68 रन देकर सात विकेट झटके थे और वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ रन की उलटफेर भरी जीत दर्ज की थी। जोसफ इस तरह वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय रिटेनर अनुबंध हासिल करने वाले क्रेग ब्रेथवेट, जोशुआ डा सिल्सा और केमार रोच जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गये।
(एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply