विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेली है। इस मैच की दूसरी पारी में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। गिल ने 11 महीने बाद टेस्ट में ये शतक लगाया है। उनके टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है।
इन टीमों के खिलाफ लगाए थे शतक
इंडियन क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में हो रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 147 गेंद पर शानदार 104 रन बनाए। उन्होंने अपने इस पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। गिल ने इससे पहले मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 235 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी।
1⃣0⃣4⃣ Runs
1⃣4⃣7⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
2⃣ SixesThat was one fine knock from Shubman Gill! 👏 👏
Follow the match ▶️ #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YlzDM8vwjb
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
ऐसी रही गिल की पिछली पारियां
इसके बाद खेली गई 12 पारियों में शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। यहां तक कि उनके खाते में एक अर्धशतक तक नहीं जुड़ पाया था। उन्होंने 12 पारियों में 13, 18, 06 , 10, 29*,02 , 26, 36, 10, 23, 00 और 34 रन बनाए थे। हैदराबाद टेस्ट में वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई
सचिन-कोहली के क्लब में शामिल गिल
शुभमन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां शतक है। उन्होंने 25 साल की उम्र पूरे होने से पहले यह आंकड़ा पा लिया है। भारत के लिए ऐसा सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली कर पाए हैं। तेंदुलकर 25 साल की उम्र पूरे होने से पहले 273 पारियों में 30 शतक लगा दिए थे। वहीं, विराट कोहली ने 163 पारियों में 21 शतक लगाए थे।
तीसरे नंबर पर नहीं कर पा रहे थे कमाल
हाल ही में शुभमन ने ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आज इस मैच में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply