डाबला रोड़ निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ 22 लाख रूपए की राशि स्वीकृति के लिए सीएम का जताया आभार
न्यूज चक्र। कोटपूतली के मैन चैराहे से दो किमी तक बनने वाले सीसी व डामर सड़क निर्माण कार्य के लिए आज शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि शीघ्र ही डाबला रोड़ की परेशानियों से शहरवासियोें को निजात मिलेगी। इस निर्माण कार्य के दौरान कुछ समय के लिए स्थानीय लोगों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ सकता है, या कुछ लोगों के आंशिक निर्माण भी तोड़े जा सकते हैं, इसलिए जनता विकास कार्याे में सहयोग करे। सरकार कोटपूतली के विकास के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि कोटपूतली में बाईपास बनना भी प्रस्तावित हैं, जिसका कार्य पूरा होने पर यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा। लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जब लोगों का सहयोग मिलेगा।
कोटपूतली में नरक से होकर गुजर रहा स्वर्ग का रास्ता click here…
इस अवसर पर थानागाजी विधायक कांतीचंद्र मीणा, महंत प्रेमनाथ महाराज, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी, उपाध्यक्ष अशोक शरण, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरमल सैनी, जगदीश मीणा, एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा, विराट यादव, पार्षद रामकुंवार सैनी, रेणु अग्रवाल व दुर्गाप्रसाद सैनी सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। @ Seetaram Gupta.