नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 एशिया कप 2023 (Under 19 Asia Cup 2023) शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत की पहली भिड़ंत अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ थी। जहां टीम इंडिया (Team India) ने अफगान टीम को 7 विकेट से मात देकर अंडर 19 एशिया कप में अच्छी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 173 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। जिसके जवाब में भारत (India) ने 37.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी से भी शानदार परफॉर्म किया। कुलकर्णी ने 3 अफगान खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, इस दौरान उन्होंने 8 ओवरों में 29 रन दिए। जबकि राज लिम्बानी के नाम भी 3 विकेट हुए, जिन्होंने 10 ओवरों में 46 रन दिए।
#TeamIndia off to a winning start in the #ACCMensU19AsiaCup 🙌🙌
They beat Afghanistan by 7 wickets at the ICC Academy Ground in Dubai 👌👌
Scorecard: pic.twitter.com/lXrAPruQlM
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए ओपनर जमशेद जादरान ने 43 रन बनाए। नुमन शाह ने 25 रनों की पारी खेली। कप्तान नसीर खान ने 5 रन बनाए। जबकि भारत के लिए अर्शीन और राज ने 3-3 विकेट झटके और अभिषेक और मुशीर को भी एक-एक विकेट मिला।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 37.3 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर अर्शीन ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। जबकि आदर्श सिंह ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके बाद रुद्र पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान उदय भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वे 49 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मुशीर खान ने 53 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
बता दें कि अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। यह मैच दुबई में 10 दिसंबर को खेला जाएगा। उसके बाद इंडिया की भिड़ंत नेपाल से होनी है, जो दुबई में ही 12 दिसंबर को खेला जाएगा।
PC : enavabharat
News Chakra